Adani Green share price target 2025,2028,2030 : भारत देश में पिछले लंबे समय से नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है साथ ही बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो इस उत्पादन को मुख्य भूमिका निभाते भी नजर आ रही है उन्हें में से एक है अदानी ग्रीन एनर्जी जो की सबसे ज्यादा ऊर्जा उत्पादन करने के साथ-साथ मुख्य भूमिका निभाने का कार्य भी कर रही है साथ ही यह कंपनी देश के सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनियों में से एक है वहीं अगर हम बात करें कंपनी का वर्तमान समय में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो 24,434 मेगावाट का है
भारतीय स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है उसी को देखते हुए कंपनी के जो निवेशक हैं वह यह जानना के लिए इच्छुक है कि यह स्टॉक को खरीदना चाहिए की बेंच देना चाहिए या फिर होल्ड करके रखना चाहिए तो अब उन्हें उनके सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल में मिलने वाला है क्योंकि हमने स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा ली गई जानकारी और इस कंपनी के स्टॉक में क्या राय दी है साथ-साथ आने वाले सालों में कंपनी का स्टॉक टारगेट प्राइस क्या रहेगा सारा कुछ डिटेल में बताया है
Adani Green share price target 2025,2028,2030 के बारे में
अदानी ग्रीन एनर्जी अच्छा ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी हुई कंपनी है साथ एनर्जीग्रेट से जुड़ी और ऊर्जा पावर ऊर्जा हाइड्रोजन परियोजनाओं पार्कों आदि का निर्माण करती है और साथ में संचालन और रखरखाव का भी कार्य करती है कंपनी की सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का उत्पादन गुजरात, पंजाब ,राजस्थान ,महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना ,छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थित है
अदानी ग्रीन एनर्जी अपने निवेशकों को लंबे समय से अच्छा रिटर्न देते हुए नजर आ रही है जिससे कि उसके निवेशक इसमें अच्छी खासी रुचि बनाए हुए देखे जा रहे हैं अदानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 28, 64, 41 करोड़ का है साथ ही कंपनी का 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 21,74.10 है और न्यूनतम मूल्य 81, 55 रुपए है कंपनी ने पिछले 5 सालों में 37 .5977% का बेहतरीन रिटर्न दिया उसी के साथ में 3 साल में 95.44% का रिटर्न दिया और 1 साल में 90.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी अपने नाम दर्ज की
Adani Green share price target 2025,2028,2030
Years |
Target price ( rupees) |
2025 |
1,808.98 |
2026 |
2641.76 |
2027 |
3365.40 |
2028 |
3990.54 |
2029 |
4678.34 |
2030 |
5269.43 |
ये भी पढ़े : Ireda Share Price Target 2024,2025,2026,2030 आने वाले समय में कर देगा ये शेयर मालामाल
Disclaimer : apni news website पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइस लेकर ही पैसे निवेश करें और हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की टिप्स या फिर न्यूज़ से सीधा ही निवेश न करें इसके आप स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।