Motherson Sumi Wiring India share: बाजार में गिरावट के बावजूद भी रॉकेट बना यह शेयर 77 रुपए तक जा सकता है प्राइस।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motherson Sumi Wiring India share : दोस्तों स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन इस बीच इस कंपनी के शेयर लगातार प्रॉफिट में दिखाई दे रहे हैं। आपको बताने की 19 जून 2024 को इस कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को टच किया है और इस दिन कंपनी का शेयर ₹80 पर था। और वही बात की जाए 6 जून 2024 की तो 6 जून 2024 को इस कंपनी का शेयर ₹56 पर ट्रेड कर रहा था यह कंपनी का न्यूनतम स्तर था जो 52 वीक में सबसे लो स्तर रहा है।

Motherson Sumi Wiring India share मैं बुधवार के दिन काफी होता है उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच कंपनी के निवेशक शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। क्योंकि शेयर पर एक्सपर्ट की सलाह दिखाई दे रही है।

Motherson Sumi Wiring India share क्या है टारगेट प्राइस

Motherson Sumi Wiring India share लिमिटेड कंपनी के शेयर में आ रही तेजी को देखते हुए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट में कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। एक्सपर्ट jm फाइनेंशियल मैं बताया कि कंपनी के शेयर शॉर्ट टर्म 77 रुपए के स्तर को टच कर सकता है। और वही आप सभी को बता दें कि इस कंपनी के शेयर आज 71.10 पर ट्रेड कर रहा है। और वही आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस एक्सपर्ट jm फाइनेंशियल ने बताया कि साल 2025 तक इस कंपनी का शेयर ₹110 का टारगेट क्रॉस कर सकता है।

Motherson Sumi Wiring India share शेयर होल्डिंग पेटर्न।

 Motherson Sumi Wiring India share कंपनी की शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात की जाए तो सबसे अधिक कंपनी की शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास मौजूद है प्रमोटर्स के पास कंपनी की 61.73% शेयर होल्डिंग मौजूद है। और वही इस कंपनी की रिटेलर्स के पास 11.27% किसी और होल्डिंग मौजूद है। और वही म्युचुअल फंड के पास कंपनी की 14.08% शेयर होल्डिंग मौजूद है। फॉरेन इंडस्ट्रीज के पास 10.78% की शेयर होल्डिंग मौजूद है। और वही कंपनी की सबसे कम शेयर होल्डिंग अदर डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज के पास है जो 2.15% है ।

Motherson Sumi Wiring India share कंपनी के पिछले कुछ समय का परफॉर्मेंस।

 Motherson Sumi Wiring India share लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 1 साल से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं और पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर में। 17% से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। और वही कंपनी के पिछले 1 महीने की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर 3% नीचे की ओर करते नजर आए हैं। और पिछले एक भी की बात करें तो पिछले एक वीक में कंपनी के शेयर में 7% की गिरावट दर्ज हुई है।

ये भी पढ़े : Green energy का ये शेयर निवेशकों को दे रहा है छप्पर फाड़ रिटर्न

Disclaimer : apni news website पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।

Leave a Comment