multibagger: सप्ताह के पहले दिन को स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली और मंगलवार के दिन काफी भारी मात्रा में रिकवरी देखने को मिली है इसी को देखते हुए आपको पांच ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाला है जो स्टॉक लगातार 3 सालों से सितंबर तिमाही में अपने निवेशकों को 30% से अधिक का रिटर्न दिया है इन पांचो स्टॉक का मार्केट कैप 1000 करोड़ से अधिक का बताया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 स्टॉक के बारे में हम बात करने वाले हैं उन पांचो में से तीन ने तो 3 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
Vashu Bhagnani Industries
Vashu Bhagnani Industries फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में शामिल यह कंपनी अपने बैनर तले कई सुपरहिट फिल्म देते हुए नजर आती है एक्सपर्ट का कहना है स्टॉक में बीते 3 सालों में लगातार तिमाही के दौरान 30% से अधिक का रिटर्न दिया है वर्तमान में 249.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक अधिकतम मूल्य 410 है और 52 वीक न्यूनतम मूल्य 24.9 है कंपनी का मार्केट कैप 1,143 करोड़ का है
NIBE
NIBE एक ग्लोबल ग्रुप कंपनी है जो अपने डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंगके साथ-साथ सभी प्रकार की प्रॉपर्टी के लिए कन्फ्यूज्ड सॉल्यूशन को प्रदान करने का कार्य करती है इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट लें अपनी राय दी है कि शेयर मौजूदा प्राइस 1,759.00 रुपए पर है जबकि 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 2,245 रुपए है और 52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 435 रुपए है यह स्टॉक वर्तमान समय में ₹ 1,750 पर मार्केट में ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 292.68% का रिटर्न दिया है
Premier Explosives
Premier Explosives इंडिया की कंपनी के रूप में रक्षा स्पेस मीनिंग के साथ-साथ हाई एनर्जी बनाने के काम से जानी जाती है कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों से मल्टीबैगर रिटर्न दिया है यह कंपनी का वर्तमान समय में स्टॉक मार्केट में 617.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है कंपनी का मार्केट कैप 3,332 करोड़ का है और कंपनी 52 सप्ताह अधिकतम मूल्य 909 रुपए है और 52 सप्ताह न्यूनतम मूल्य 194 रुपए है
JSW Energy
JSW Energy की शेयर लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं और अपने मैंने उसको काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है JSW Energy विंड टरबाइन, हाइड्रो सोलर जैसे अन्य विभिन्न पोर्टफोलियो का संचारण करती है इसके अलावा कंपनी एनर्जी स्टोरेज ग्रीन हाइड्रोजन से जुड़े हुए सामानों की मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 132% का रिटर्न दिया है इसका वर्तमान में शेयर प्राइस 679.95 रुपए है कंपनी का मार्केट कैप 1,18,822 करोड़ है
RPG Life Sciences
RPG Life Sciences एक ग्लोबल मार्केट के लिए हाई वैल्यू वाले एपी की एक सीरीज को मैन्युफैक्चर करती है यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के साथ-साथ इस कंपनी के निवेशक इसमें लगातार कुछ दिखाते हुए नजर आए हैं और यह कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 63.06% का रिटर्न दिया है और यह शेयर मार्केट में 1,904.10 रुपए पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है कंपनी का मार्केट कैप 3,157 करोड़ का है RPG Life Sciences का 52 सप्ताह अधिकतम मूल्य 2,066 रुपए,न्यूनतम मूल्य 1,105 है
ये भी पढ़े : Green energy का ये शेयर निवेशकों को दे रहा है छप्पर फाड़ रिटर्न
Disclaimer : apni news website पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।