ONGCL अपने निवेशकों को लंबे समय से अच्छा रिटर्न देते हुए नजर आ रही है लेकिन कुछ दिनों से मार्केट में उदल-पुथल होने के कारण कंपनी का अपना बैलेंस बिगड़ गया और कंपनी का स्टॉक मार्केट में गिरता हुआ देखा गया है 6 अगस्त मंगलवार के दिन ONGCL कंपनी में तेजी देखने को मिली है कंपनी के कारोबार के दौरान स्टॉक में 4 प्रतिशत की उछाल के साथ-साथ यह शेयर वर्तमान समय में 322.45 रुपए के लेवल को टच करते हुए देखा गया है आपकी जानकारी के लिए बता दे शाम होते-होते इस कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और बाजार बंद होने के पर पर ONGCL के शेयर में 0.89 के गिरावट के साथ यह शेयर 307.40 रुपए के लेवल को टच करते हुए बंद हुआ
ONGCL के नेट प्रॉफिट में भी गिरावट
सरकारी कंपनी के शेयरों में जानकारी में यह कहा गया था कि अप्रैल से जून 2024 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 8938 करोड रुपए है जोकि सालाना के आधार पर 10.80% की तिमाही और दर तिमाही के आधार पर 9% से कम है वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का ग्रास रिवेन्यू 35266 करोड रुपए का रहा है और सालाना कंपनी के रेवेन्यू में 4.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है
एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो
इस तिमाही नतीजे के दौरान जेफरीज और मोतीलाल ओसवाल ONGCL को लेकर बुलिश है उन्होंने यह राय दी है कि इस स्टॉक को बाय टैग दिया जेफरीज ने ONGCL के लिए ₹390 का टारगेट प्राइस सेट किया है कंपनी के रिटर्न देने के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करता हुआ नजर आया है बीते 1 साल में कंपनी ने अपने शेयरों का भाव में 76% की बढ़ोतरी अपने नाम दर्ज की है हालांकि पिछले 6 महीने में कंपनी अपने निवेशकों को 12.84 प्रतिशत का रिटर्न देते हुए नजर आई है
कंपनी का पिछले कुछ समय का परफॉर्मेंस
ONGCL ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 134.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया और पिछले 1 साल में 77.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया साथ में ही कंपनी ने 6 महीने में 12.84 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न देते हुए नजर आई कंपनी का मार्केट कैप 3,85,206 करोड़ का है कंपनी का 52 सप्ताह अधिकतम मूल्य 345 रुपए है और 52 सप्ताह न्यूनतम मूल्य 172 रुपए पर है और वर्तमान समय में ये स्टॉक मार्केट में 306 रुपए पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है
ये भी पढ़े : Green energy का ये शेयर निवेशकों को दे रहा है छप्पर फाड़ रिटर्न
Disclaimer : apni news website पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।