Piramal Enterprises Ltd कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है इसी तेजी के चलते स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट इस कंपनी के शेयर का साल 2025 का टारगेट प्राइस सेट कर दिया है। Piramal Enterprises Ltd कंपनी भारत की प्रमुख गैर वित्तीय संस्था है। कंपनी का कार्य खुदरा थोक और उधर खंड आधारित प्लेटफार्म पर निवेश करती है।Piramal Enterprises Ltd कंपनी की स्थापना 26 अप्रैल 1947 में की गई थी।
और स्थापना के बाद से ही इस कंपनी के शेयर मार्केट में अपनी धूम मचा रहे हैं। पिछले 1 साल से इस कंपनी के शेयर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है यही कारण है कि निवेशक कंपनी पर ज्यादा भरोसा दिख रहे हैं।
Piramal Enterprises Ltd फंडामेंटल।
Piramal Enterprises Ltd कंपनी का मार्केट कैप 23.69 हजार करोड रुपए है। और यदि बात की जाए कंपनी के ROE की तो इस कंपनी के शेयर का ROE 1.52% है। और वही कंपनी का P/E ratio -13.89 है । और यदि कंपनी के शेयर के बुक वैल्यू की बात की जाए तो कंपनी का बुक वैल्यू 1177 रुपए है।Piramal Enterprises Ltd कंपनी के 52 सप्ताह हाई परफार्मेंस की बात की जाए तो 52 सप्ताह हाई मे इस कंपनी के शेयर 1139 रुपए के उच्चतम स्तर को टच किया है। और वही 52 सप्ताह को में इस कंपनी के शेयर 736 के न्यूनतम स्तर को टच किया है।
Table of fundamental
Market cap | 23.69 k.cr |
ROE | 1.52% |
P/E ratio | -13.89 |
Book value | 1177 |
52 w high | 1139 |
52 w low | 736 |
Piramal Enterprises Ltd target 2025.
Piramal Enterprises Ltd target 2025 की बात की जाए तो कंपनी के शेयर का पहला टारगेट प्राइस एक्सपर्ट द्वारा साल 2025 के लिए 1513 रुपए तय किया है। और एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि यदि कंपनी के शेयर इसी प्रकार रफ्तार पड़े रहे तो बहुत ही जल्द इस कंपनी के शेयर में दूसरा टारगेट प्राइस 1698 रुपए के टारगेट को क्रॉस कर जाएगा। और यदि आप इस कंपनी के शेयर को लंबे समय तक होल्ड करके रखना चाहते हैं तो ₹1000 का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
Piramal Enterprises Ltd मैं क्या है एक्सपर्ट की राय।
Piramal Enterprises Ltd कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं नजर आ रहे हैं और इसी परफॉर्मेंस को देखते हुए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के शेयर अभी कुछ ही समय में और भी ऊपर जा सकते हैं क्योंकि कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।।
Piramal Enterprises Ltd पिछले कुछ समय का परफॉर्मेंस।
Piramal Enterprises Ltd कंपनी के शेयर पिछले 1 साल से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं नजर आ रहे हैं और पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 7% की वृद्धि देखने को मिली है वहीं पिछले एक महीने के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर 11% ऊपर की ओर उठाते नजर आए हैं। और पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 3.38 % की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं पिछले एक दिन में कंपनी के शेयर 1.42 % ऊपर की ओर उस नजर आए हैं। और इसी के साथ शेयर की कीमत 1037 पर पहुंच गई है।
Disclaimer : ApniNews.com पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।