Site icon APNi News

इस महारत्न Psu stock को मिला ₹ 10000 करोड़ का  बड़ा ऑर्डर फॉक्स में है कंपनी।

इस महारत्न Psu stock को मिला ₹ 10000 करोड़ का  बड़ा ऑर्डर फॉक्स में है कंपनी।

इस महारत्न Psu stock को मिला ₹ 10000 करोड़ का  बड़ा ऑर्डर फॉक्स में है कंपनी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Psu stock: महारत्न पीएसयू इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को महारत्न कंपनी को यानी BHEL कंपनी को मिली बड़ी खुशखबरी शुक्रवार को बाजार बंद होते समय ही कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) लिमिटेड कंपनी से 10000 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

यह महारत्न कंपनी का स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक है। जो पिछले 1 सालों से अपने निवेशकों के लिए जबरदस्त रिटर्न दिला रहा है और पिछले 1 साल में कंपनी ने 210% का रिटर्न दिया है। सोमवार को मार्केट ओपन होते ही मार्केट में गजब की हलचल देखने को मिल सकती है।

यह है कंपनी का आर्डर डिटेल।

BHEL कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फीलिंग में बताया कि महारत्न पीएसयू स्टॉक कंपनी BHEL को ₹10000 करोड़ बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) कंपनी द्वारा 800 मेगावाट के दो थर्मल पावर स्टेशन लगाने के लिए loi प्राप्त हुआ है। और आपको बताने की यह थर्मल पावर स्टेशन झारखंड के कोडरमा जिले में लगेंगे. इस आर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी के पास 52 महीनो का समय है।

BHEL कंपनी के फंडामेंटल्स।

BHEL कंपनी का मार्केट कैप 1,07,021 करोड रुपए है वहीं कंपनी के roe की बात की जाए तो यह 1.15% है वही इस कंपनी के शेयर के 52 सप्ताह हाई परफार्मेंस की बात करें तो 52 सप्ताह हाईवे इस कंपनी के शेयर 335 के उच्चतम स्तर को टच किया है वहीं 52 सप्ताह को में कंपनी के शेयर 94 की न्यूनतम स्तर को टच किया है। और आज इस कंपनी के शेयर 317 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

BHEL कंपनी के शेयर के पिछले कुछ समय का परफॉर्मेंस।

BHEL कंपनी के शेयर पिछले 5 सालों से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं और पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों के लिए 421% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यदि बात करें पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 212% का रिटर्न दिया है। और पिछले 1 महीने के परफॉर्मेंस में थोड़ी सी सस्ती देखने को मिली है और पिछले 1 महीने में शेयर ने केवल 7% का ही रिटर्न दिया है। वही पिछले 5 दिन में शेयर 7.65 % ऊपर उठा है।

BHEL कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न।

BHEL कंपनी के शेयर होल्डिंग की बात की जाए तो कंपनी की रिटेलर्स के पास 12.71% हिस्सेदारी मौजूद है. वहीं पर प्रमोटर्स के पास 63.17% की हिस्सेदारी मौजूद है। और वही आदर्श डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज के पास कंपनी की 9.66% की हिस्सेदारी मौजूद है वहीं फॉरेन इंडस्ट्रीज के पास कंपनी की 9.10% की शेयरहोल्डिंग है। और म्युचुअल फंड के पास 5.36% की शेयर होल्डिंग मौजूद है।

Disclaimer : ApniNews.com पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।

Exit mobile version