Reliance Power share लिमिटेड कंपनी के शेयर में शुक्रवार के दिन अच्छी तेजी देखने को मिल रही है शेयर दिन की शुरुआत से ही 5% का अपर सर्किट लगता दिख रहा है Reliance Power के शेयर आज शुक्रवार के दिन 29 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुके हैं इसके पहले Reliance Power share मैं गुरुवार को अपर सर्किट लगा हुआ था। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्र में करीब 8% ऊपर उठे हैं।
Reliance Power share पिछले 1 साल में करीब 90% ऊपर चढ़े हैं। आप सभी को बताने की हाल ही में कंपनी ने कर्ज फ्री होने की घोषणा की थी Reliance Power लिमिटेड कंपनी पर करीब 800 करोड रुपए का बकाया कर्ज था जिसे बैंक को चुका दिया गया है अब कंपनी कर्ज मुक्ति बन चुकी है।
चलिए जानते हैं कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे।
Reliance Power share के शेयर मार्च तिमाही में 397 करोड रुपए का शुद्ध घाटा झेलना पड़ा था। कंपनी को यह घटा ईंधन की कीमतों में वृद्धि पिछले साल की अवधि में कंपनी के लिए 321 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 2193.85 करोड रुपए हो चुकी है जो पिछले साल 1853.32 करोड़रुपए थी. वही बात की जाए Reliance Power share मैं हुए खर्च की तो कंपनी की ईंधन की लागत बढ़कर 953 करोड रुपए हो गई थी जो साल 2023 में 823 करोड रुपए थी।
चलिए जानते हैं क्या है कंपनी की डिटेल।
Reliance Power share कंपनी शेयर दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच idfc, एक्सिस बैंक, और DBS शायद कहीं अन्य बैंकों से भी साथ निपटा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे आपको बता दे की दिसंबर 2023 में Reliance पावर अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1200 मेगावाट जल विद्युत परियोजना के विकास अधिकार पर टीएचडीसी को 128 करोड़ मे बेचे। कंपनी ने अपनी पवन ऊर्जा परियोजना को 132 करोड़ में बेचा है।
चलिए बात करते हैं कंपनी के पिछले कुछ समय के परफॉर्मेंस की।
Reliance Power share कंपनी के शेयर पिछले 5 साल से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आए हैं और पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने 719% का जबरदस्त रिटर्न दिया है पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर 86% ऊपर उठे हैं और पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर ने 0.46% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले एक हफ्ता में Reliance Power share लिमिटेड कंपनी के शेयर में 7% की वृद्धि दर्ज हुई है।
Disclaimer : ApniNews.com पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।