Site icon APNi News

Suzlon Energy शेयर का टारगेट प्राइस 115 रुपए रखा एक्सपर्ट में बताएं कब और कैसे पहुंचेगा 115 के पार।

Suzlon Energy शेयर का टारगेट प्राइस 115 रुपए रखा एक्सपर्ट में बताएं कब और कैसे पहुंचेगा 115 के पार।

Suzlon Energy शेयर का टारगेट प्राइस 115 रुपए रखा एक्सपर्ट में बताएं कब और कैसे पहुंचेगा 115 के पार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzlon Energy के शेयर में ऊपरी स्तर से दबाव आया है। और आपको बताने की सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को ₹69.30 रुपए पर मार्केट बंद हुआ था उसके बाद शुक्रवार के दिन की शुरुआत में ही कंपनी के शेयर 1% से अधिक की वृद्धि देखने को मिल रही है और शेयर 69.80 रुपए पर पहुंच गया है। इसके पहले इस स्तर पर कंपनी का शेयर मार्च 2010 में पहुंचा था उसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट के चलते शेयर नीचे की ओर चला गया था लेकिन अब शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।

Suzlon Energy कंपनी के शेयर में पिछले 1 साल में लगातार तावड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। और शेयर की कीमत ₹70 के करीब आ गई है।

Suzlon Energy के शेयर में क्यों आई तेजी।

Suzlon Energy ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सच्चितानंद उत्तेकर ने सीएनबीसी टीवी 18 को बताया है कि सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी का शेयर हाल ही में 11 साल के उच्चतम स्तर को टच किया है।और आपको बताने की 11 साल की ब्रेक आउट के बाद कंपनी के शेयर में स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट द्वारा नया टारगेट प्राइस सेट किया गया है उन्होंने बताया कि कंपनी के शेयर अब 95 रुपए से ₹110 का टारगेट क्रॉस कर सकते हैं।

Suzlon Energy आप सभी को बता दें कि कंपनी का मौजूदा बेस ₹65 रुपए के आसपास है। लेकिन ऐसे में कंपनी के शेयर पर एक हफ्ते का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं और शेयर को होल्ड करके रख सकते हैं।

Suzlon Energy लिमिटेड कंपनी के फंडामेंटल।

Suzlon Energy लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 91,967 करोड रुपए है। P/E ratio 106 है वहीं कंपनी के ROE की बात की जाए तो कंपनी का ROE 16.84% का है। Suzlon Energy लिमिटेड कंपनी का बुक वैल्यू 2.89 कंपनी का फेस वैल्यू 2 है। Suzlon Energy लिमिटेड कंपनी 52 सप्ताह हाई परफार्मेंस की बात की जाए तो 52 सप्ताह हाई में इस कंपनी के शेयर 70.99 रुपए की उच्चतम स्तर को टच किया है वहीं 52 सप्ताह लोगों में कंपनी के शेयर 17.70 रुपए की न्यूनतम स्तर को टच किया है।

Suzlon Energy पिछले कुछ समय का परफॉर्मेंस।

Suzlon Energy लिमिटेड कंपनी के शेयर के पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर 260%  ऊपर उठे हैं और वहीं पिछले 1 महीनो में कंपनीके शेयर 31% ऊपर उठे हैं। और पिछले एक सप्ताह के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर 12.41 % ऊपर उठे हैं।

Disclaimer : apni news website पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।

Exit mobile version