Tata motors देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी ने गुरुवार को अपने अप्रैल और जून की तिमाही का नतीजा पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी के नतीजे तो अच्छे हैं लेकिन कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक थोड़ी कम आई है।ऑपरेशनली परफॉर्मेंस अच्छी रही और और कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा रहाहै। लेकिन स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंधी ने Tata motors लिमिटेड कंपनी के शेयर को बेचने की सलाह दी है।
Tata motors मार्केट एक्सपर्ट अनिल शिंधि जी ने ट्रेडिंग के हिसाब से इस कंपनी की शेयर में आज बीकाबली करने कहां है।
Tata Motors कब करें सेल।
Tata Motors लिमिटेड कंपनी के शेयर पर फ्यूचर में शेयर को बेचने की राय दी है। एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि कंपनी का स्टॉप लॉस 1170 रुपए रखने को कहा है। वही शेयर का टारगेट प्राइस 1180 रुपए तय किया है। वैसे तो कंपनी ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाई है। तिमाही में आए नतीजे में कोई खराबी दिखाई नहीं दि है।Revenue 5.7% बढ़कर 1,08,048 करोड़ रहा है। और कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है Tata Motors EBITDA 14% बढ़कर 15,509 पर रहा है।
Tata Motors सुस्त आउटलुक।
Tata Motors आपको बता दें कि कंपनी ने बताया कि ग्लोबल डिमांड काम हो रही है। और घरेलू मांग में धीरे-धीरे सुधार आएगा। हालांकि मैनेजमेंट में सुधार की उम्मीद नजर आ रही है। अगली तिमाहियों में कंपनी का परफॉर्मेंस सुधरेगा वह वित्तीय वर्ष मजबूत रहेगा।Tata Motors प्लांट शटडाउन और मुख्य एल्युमिनियम सप्लाइयर के चलते ही अगले दो तिमाही यो मे JLR का प्रोडक्शन प्रभावित रहेगा। कंपनी ने 8.5% से नीचे के गाइडेंस को ही दोहराया है।
Tata Motors लिमिटेड कंपनी के शेयर के पिछले कुछ समय का परफॉर्मेंस।
Tata Motors लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 1 साल से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं और पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर 76% बढ़कर शेयर 1096 पर पहुंच गया है। पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर 11% ऊपर की ओर उठाते नजर आए हैं। वहीं पिछले एक सप्ताह के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 2% की गिरावट देखने को मिली है।
Disclaimer : ApniNews.com पर यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, या YouTube channel पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है।